- पिछले 24 घंटे में राज्य में 261 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए
- बुधवार को कोरोना से 5 की मौत हुई, अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी
दैनिक भास्कर
May 28, 2020, 09:31 AM IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की वजह से गांवों में भी संक्रमण तेजी फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 261 नए मरीज मिले। अब तक 6983 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें 1820 प्रवासी श्रमिक हैं। इसके अलावा बुधवार को कोरोना से 5 और मरीजों की मौत हो गई। मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। अब तक 182 संक्रमित की जान गई है। बुधवार को 167 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3991 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के जो नए केस मिले, उनमें अयोध्या में 23, जौनपुर 17, हापुड़ में 16, मुरादाबाद 14, मेरठ 12, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर 11-11, संभल 10, लखनऊ, वाराणसी 9-9, देवरिया, अमेठी 8-8, मथुरा, प्रतापगढ़ 7-7, प्रयागराज, एटा 6-6, आगरा, बस्ती, संतकबीरनगर, औरैया 5-5, मऊ-कन्नौज 4-4, नोएडा, फतेहपुर, पीलीभीत, गोंडा, इटावा, फिरोजाबाद, बिजनौर में 3-3, हरदोई, बहराइच, गोरखपुर, सहारनपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, महाराजगंज 2-2 और गाजीपुर, रामपुर, बरेली, शामली, सीतापुर, मिर्जापुर, बागपत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, और सोनभद्र का एक-एक केस शामिल है।
वाराणसी: हजरत बाबा बहादुर की मजार पर जुटने लगी भीड़
छावनी के सदर-बाजार स्थित हजरत बाबा बहादुर शहीद की मजार पर अकीदतमंदों की भीड़ जुटने लगी है। कैंट थाना के फुलवरिया चौकी की पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि धर्मिक स्थलों पर भीड़ पर रोक है। लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित किया जाएगा। लोगों की लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
झांसी: कोरोना संक्रमण के बीच टिड्डी दल बना प्रशासन के लिए चुनौती
झांसी की सीमा में एक हफ्ते के अंदर तीसरी बार टिड्डी दल ने हमला किया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ से होते हुए करोड़ों कीटों ने अचानक जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के कई गांवों में धावा बोला। गनीमत रही कि प्रशासन ने पहले से ही ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया था। सभी गांव वालों ने डीजे साउंड और बगैर साइलेंसर के ट्रैक्टर की आवाज से टिड्डी दल को खदेड़ दिया। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी कहते हैं कि हमें पहले से ही आशंका थी कि टिड्डी दल फिर से जनपद की सीमा में आएगा। फसलों का किसी भी प्रकार से नुकसान न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं। एसडीएम समेत फायर ब्रिगेड और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के कई अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। फिलहाल, अभी जनपद में फसलों को लेकर कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।
कोरोना अपडेट्स
- गाजियाबाद: जिले में 10 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 6 मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को आई थी, जबकि 4 की रिपोर्ट बुधवार को मिली। 243 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 119 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। जिले में मरीजों की संख्या 245 हो गई, इनमें से 198 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
- मेरठ: जिले में बुधवार रात को भाजपा महानगर अध्यक्ष के भाई समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। अब जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 398 पहुंच गया है। इनमें 254 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
- सिद्धार्थनगर: बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इन दोनों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है।
- फतेहपुर: जिले में बुधवार शाम 4 प्रवासी और संक्रमित मिले। इनमें से 3 मुंबई से आए हैं जबकि एक सूरत से लौटा है। जिले में अब तक 44 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 41 प्रवासी हैं।
- हापुड़: जिले में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और सफाई कर्मी समेत बुधवार को 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई। इसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 138 हो गई।
- बिजनौर: जनपद में बुधवार को तीन नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं, शामली में भी एक नया केस मिला है। अब शामली जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 11 हो गए हैं।
Source link