चटपट्टी खबरे

आईपीएल का रद्द होना तय, बीसीसीआई को वीजा प्रतिबंध और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार; 2021 में मेगा ऑक्शन भी नहीं होगा


  • कोरोनावायरस के कारण केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध और 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है
  • वीजा प्रतिबंध के कारण बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था

दैनिक भास्कर

Mar 30, 2020, 04:05 PM IST

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रद्द होना तय है। 15 अप्रैल को देश में लगा 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होगा। इससे पहले बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। इससे पहले, बोर्ड ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। आईपीएल से जुड़े सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि अब आईपीएल अगले साल ही होगा। हमें पता है कि अभी देश में कैसे हालात हैं, ऐसे में कोई भी खतरा नहीं उठाएगा। स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल नहीं हो सकता। ऐसे में लीग अगले साल हो, यही अच्छा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल लीग के लिए मेगा ऑक्शन (खिलाड़ियों की नीलामी) भी नहीं होगी। यानी ज्यादातर खिलाड़ी मौजूदा टीम के साथ ही रहेंगे। हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को खरीदना चाहेगी तो ऐसा कर सकेगी। 

बोर्ड आधिकारिक बयान से पहले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। 15 अप्रैल के बाद बीसीसीआई इसपर फ्रेंचाइजियों से बात करेगा। तब तक 21 दिन का लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक, 2021 में मेगा ऑक्शन होना था।

गांगुली ने टूर्नामेंट छोटा होने की बात कही थी, फ्रेंचाइजी विदेश में कराना चाहती

बता दें कि 14 मार्च को बीसीसीआई की सभी फ्रेंचाइजी के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक हुई थी। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई थी कि लीग छोटी होगी। दूसरी तरफ, फ्रेंचाइजी 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल की तरह टूर्नामेंट कराना चाहती थी। तब लोकसभा चुनाव की वजह से लीग विदेश में हुई थी और 37 दिन में मैच हुए थे। हालांकि, गांगुली ने साफ कर दिया था कि लोगों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। हालात की समीक्षा के बाद ही किसी तरह के फॉर्मूले पर विचार होगा। 

सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल भी तब तक के टला
इससे पहले, केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है।आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है। 

भारत में कोरोनावायरस के 1 हजार से ज्यादा मरीज 
इस बीच, भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वायरस से संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 30 से ऊपर पहुंच गया है। 



Source link