चटपट्टी खबरे

एकता कपूर का सेफ हैंड्स चैलेंज हुआ फेल, ढ़ेर सारी जूलरी पहनकर हाथ धोने पर हुईं जमकर ट्रोल


दैनिक भास्कर

Mar 19, 2020, 03:30 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के मामले देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन ने सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत की है। इस चैंलेंज को दीपिका, अनुष्का के अलावा कई सेलेब्स कर चुके हैं। हाल ही में एकता कपूर ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज लिया था मगर कई सारे ब्रेसलेट और अंगूठियां पहनकर हाथ धोते देख लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

 

हाल ही में स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था। जिसके बाद एकता ने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस चैलेंज को करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं आपका सेफ हैंड्स चैलेंज अपनाती हूं, रिंग्स और ब्रेसलेट से भरे हाथों को धोने में मुझे 1 मिनट से ज्यादा टाइम और सेनेटाइटर की ज्यादा लेयर लगी है। और मेरे बालों पर ध्यान ना दें, ये मेरा क्वारेंटाइन लुक है’।

20 सेकेंड के इस चैलेंज को करने के लिए एकता ने एक मिनट से ज्यादा समय लिया है। लोगों ने एकता की इस वीडियो में उन्हें जूलरी उतार कर हाथ धोने की सलाह दी है। वहीं कुछ का कहना है कि उनकी जूलरी में भी माइक्रो जर्म्स हो सकते हैं। 

एकता कपूर की पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स।

इस चैलेंज को करने के लिए एकता ने अब मौनी रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी, रिया कपूर और अनीता हसनंदानी को नॉमिनेट किया है। इंडस्ट्री में काम बंद होने से एकता भी इन दिनों घर पर ही अपनी पूरा समय बिता रही हैं।





Source link