- कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अगर सरकार कर्फ्यू को खोलती भी है तो उसके लिए कुछ शर्तें भी रखने की तैयारी है
- इस बात पर भी मंथन होगा-जिन शहरों के जिन एरिया में करोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं केवल वहां कैसी सख्ती बरती जाए
दैनिक भास्कर
Apr 22, 2020, 07:18 PM IST
पंजाब में कर्फ्यू को 3 मई के बाद हटाने को लेकर सरकार ने अपना मंथन करना शुरू कर दिया है। कर्फ्यू को कैसे और कब हटाया जाए इसको लेकर सरकार द्वारा 20 सदस्यीय कमेटी एक कमेटी का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कर्फ्यू को हटाने के बारे में सरकार विचार करने के साथ अपनी रणनीति भी बनाएगी। असल में सरकार इस बात को लेकर भी चिंतित है कि कर्फ्यू को हटाने के बाद सूबे में करोना वायरस का संक्रमण बढ़ नहीं जाए। इसी के लिए सरकार इस मामले को लेकर हर कदम फूंक-फूंककर रखना चाहती है। सूबे में कर्फ्यू की वजह से लोगों के काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं। इसके अलावा सरकार को अपने राजस्व में भी नुकसान हो रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अगर सरकार कर्फ्यू को खोलती भी है तो उसके लिए कुछ शर्तें भी रखने की तैयारी है।
केंद्र के फैसले पर निर्भर करेगा पंजाब का फैसला
अगर केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को कुछ और समय के लिए बढ़ाती है तो पंजाब सरकार को भी केंद्र के फैसले के मुताबिक ही चलना होगा, लेकिन अगर 3 मई के बाद केंद्र लॉकडाउन को नहीं बढ़ाता है तो ऐसी सूरत में पंजाब अपनी कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक कर्फ्यू को खोलने की तैयारी कर सकता है। ऐसे में पंजाब में कर्फ्यू के खुलने को लेकर पहले केंद्र का कोई फैसला अहम है।
सीएम खुद बताएंगे लोगों को कि पंजाब में कैसे खुलेगा कर्फ्यू
पंजाब के सीएम सोशल मीडिया के माध्यम से सूबे के लोगों को खुद इस बात की जानकारी देंगे कि सूबे में कर्फ्यू को फेज वाइज खोला जाएगा तो कैसे खोला जाएगा। फिलहाल सीएम खुद भी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
हॉट स्पॉट इलाकों को लेकर होगा मंथन
कमेटी की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया जाएगा कि हॉट स्पॉट इलाकों में कर्फ्यू को खोला जाए या नहीं। इसके अलावा सरकार इस बात पर भी मंथन करेगी कि जिन शहरों के जिन एरिया में करोना वायरस से संक्रमित मरीज है केवल उन्हीं इलाकों को सील किया जाए या उन जगहों पर कर्फ्यू जारी रखा जाए। एक बात तो तय है कि सरकार कर्फ्यू को खेलने के लिए हर पहलू को ध्यान में रखने के बाद ही कोई फैसला लेगी।
Source link