चटपट्टी खबरे

जेमी लीवर ने की आशा भोसले की मिमिक्री, हंगामा हो गया सॉन्ग की तर्ज पर गाया कोरोना हो गया


दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 04:24 PM IST

कॉमडेयिन जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आशा भोसले की आवाज में गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। यह एक मिमिक्री वीडियो है। जेमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- जनता की विशेष डिमांड पर आशा जी कुछ कहना चाहती हैं, गौर से सुनो। 

वीडियो में दिया मैसेज 

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसीलिए जेमी ने भी अपने गाने को उसी तरह बताया कि घर पर ही रहना है। मास्क लगाना है, सैनिटाइजर यूज करना है। वरना कोरोना हो जाएगा। जेमी ने गाते हुए आशा जी का अटायर भी अपनाया और स्टाइल भी। बाद में उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होना चाहएि, इसलिए घर बैठो इंडिया। 

जेमी ने मार्च में पापा जॉनी के साथ मिलकर पहला टिक टॉक वीडियो बनाया था। जॉनी और उनकी बेटी उनकी ही फिल्म के डायलॉग पर लिपसिंक कर रहे थे। जॉनी जहां परेश रावल की एक्टिंग करते नजर आए तो वहीं उनकी बेटी अपने पापा के डायलॉग बोलती दिखीं। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए जॉनी ने लिखा, ‘मेरी बेटी जेमी लीवर ने यह मेरे लिए किया और अब मैंने यह आपके लिए किया बापू परेश रावल।’





Source link