Delhi police registered case against suspended J&K police officer Devender Singh – J&K के बर्खास्त DSP दविंदर सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, FIR में डी कंपनी का जिक्र
नई दिल्ली:
आतंकियों से संबंध रखने के आरोपी जम्मू कश्मीर पुलिस के बर्खास्त DSP दविंदर सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुकदमा दर्ज किया है. सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यह मुकदमा 15 दिन पहले दर्ज किया है. साजिश रचने की धाराओं में यह केस दर्ज हुआ है.आरोपों के मुताबिक, खालिस्तान आतंकियों की पंजाब में गतिविधियों के साथ जम्मू कश्मीर में नौजवानों को आंतक के नाम पर दहशत फैलाने का जिक्र है. एफआईआर में डी कंपनी का भी जिक्र है. इसमें कहा गया है कि डी कंपनी खालिस्तान समर्थकों को फंडिंग कर रही है और आरएसएस नेताओं को मारने की साजिश कर रही है.
दविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 7 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली लाई है. उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दविंदर सिंह पर आतंकियों को लाने ले जाने और अपने घर में शरण देने का आरोप है. दविंदर सिंह को दो आंतकियों के साथ कुलगाम के क़रीब चेकिंग के दौरान गिरफ़्तार किया गया था. उसके घर पर पड़े छापों में हथियार बरामद हुए थे और उसकी निशानदेही पर दूसरी जगहों से भी हथियार मिले. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
2013 में दविंदर सिंह तब चर्चा में आया था जब संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी, जिसमें दावा किया गया था अधिकारी ने उसे संसद हमले के एक आरोपी को साथ दिल्ली ले जाने और उसके रहने की व्यवस्था करने को कहा था.
टिप्पणियां
बता दें कि जम्मू कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह को दिया गया ‘शेर-ए-कश्मीर’ (Sher-e-Kashmir) का पदक भी छीन लिया गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) सरकार ने आदेश जारी कर ये पदक वापस ले लिया था.
वीडियो: आतंकी को ले जाने वाले DSP Devinder के राज़ कभी खुलेंगे?
Source link