HOLI 2020: शर्लिन चोपड़ा ने बताया जब पहली बार प्लेबॉय मेंशन में खेली थी होली…
शर्लिन चोपड़ा ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की भी बात कही है.
बॉलीवुड सितारों की होली हमेशा ही काफी दिलचस्प होती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस ने सितारों के लिए इस बार की होली में रंग में भंग डाल दिया है.
बॉलीवुड की बोल्ड मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लॉस एंजलिस में बिताई अपनी पहली होली का एक किस्सा शेयर किया है. शर्लिन ने बताया, ‘पहली बार जब मैंने 2012 में लॉस एंजिल्स में प्लेबॉय मेंशन में होली खेली थी, वो बिलकुल अलग ही अनुभव था. मुझे होली खेलना काफी पसंद है, क्योंकि मुझे भीगना पसंद है. लेकिन इस होली सभी से मेरा अनुरोध है कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कठोर केमिकल बेस्ड रंगों और प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग से बचें. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की हम होली के रंगों से जानवरों पर अत्याचार न करें.”
वहीं टीवी का जानामाना चेहरा एक्ट्रेस फलक नाज़ ने होली पर अपने फैंस से कहा, ‘यह मेरी आप सबसे गुज़ारिश है कि कृपया कोरोना वायरस की महामारी के कारण किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं. हर साल मैं इस त्यौहार को बड़ी ही ख़ुशी से मानती हूं और हमारे पास हर साल काफी प्लान्स होते हैं. ये त्योहार सभी से मिलने और मौज-मस्ती करने का होता है. बीमारी का खतरा होने के चलते इस बार घर के अंदर रहने में ही समझदारी है और एक भव्य उत्सव की योजना बनाने के बजाय एक छोटा सी हाउस पार्टी का हिस्सा बनना बेहतर है.’
एक्ट्रेस प्रणति राय प्रकाश कहती है, “यह एक ऐसा पर्व है जिसमें हम बिना किसी रोक-टोक के पागलपंतियां कर सकते हैं. सभी को दौड़-दौड़ कर कलर लगा सकते है, पानी के गुब्बारे फेंक सकते हैं. और इस मस्ती के बाद ये कहना है कि “बुरा ना मानो होली है”. अब, चूंकि हम सभी बड़े हो चुके हैं, इसलिए मैं उतनी मस्ती के साथ इस त्यौहार को एन्जॉय नहीं कर सकती जितना कि बचपन में किया करती थी. सबसे जरुरी बात यह है कि होली में परमानेंट कलर्स से बचिए. उन लोगों को परेशान ना करें जिन्हें रंगों से एलर्जी है. रंगो के इस खूबसूरत पर्व में खुद की सुरक्षा का ध्यान रखें और प्यार फैलाएं.’
फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की दोनों फिल्मों और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता राज ने होली पर कहा, ‘होली रंगो का त्यौहार है, रंगो के इस खूबसूरत त्यौहार के साथ सभी के जीवन में खुशियां आए. लेकिन साथ ही कोरोना वाइरस के कारण अपनी सुरक्षा का जरूर ध्यान रखें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें क्योंकि ऐसे इलाके में इसके होने के ज्यादा चांस होते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर हम थोड़ा ध्यान रखें तो बीमारी से आसान से बचा जा सकता है.’
सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में निधि मामी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संगीता कपूर कहती हैं, ‘मैं और मेरी “ये रिश्ता हैं प्यार के” परिवार की तरफ से आपको होली की शुभकामनाएं. अपने परिवार के साथ खूब होली खेलें लेकिन इसमें बेजुबां जानवरों को परेशान न करें. आपकी चंद लम्हों की खुशियां उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 10, 2020, 10:11 AM IST
document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() {
document.getElementById("search-click").addEventListener("click", serchclick);
/* footer brand slider start */
new Glide(document.querySelector('.ftrchnl-in-wrap'), { type: 'carousel', perView: 8, }).mount();
});
!function(f,b,e,v,n,t,s){if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};if(!f._fbq)f._fbq=n;
n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0';n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window,
document,'script','https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js');
fbq('init', '482038382136514');
fbq('track', 'PageView');
Source link