नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट के तीन रिटायर जज जस्टिस एके पटनायक, जस्टिस विक्रमजीत सेन और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके का दौरा किया. जस्टिस कुरियन जोसेफ ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि स्थिति भयावह है. यह सब किसने किया है फिलहाल हम इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. जस्टिस जोसेफ ने कहा कि हम जमीनी सच्चाई देखना चाहते थे इसलिए यहां का दौरा करने आए हैं. पर स्थिति बहुत बद्दतर है. लोग दंगे के दौरान हुई दास्तानों को बयान कर रहे हैं. लोगों के घरों में लूटपाट हुई है और उन्हें जलाया गया है. अब लोग शिव विहार में अपने घर वापिस जाने से भी घबरा रहे हैं.
दिल्ली हिंसा पर ईरान के नेता अयातुल्ला खोमैनी का आया बयान- ‘मुसलमानों पर हिंसा रोके भारत नहीं तो…’
जस्टिस जोसेफ ने कहा कि दिल्ली हिंसा का मामला पूरी व्यवस्था की नाकामी है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा कई दिनों तक दंगा होता रहा. जितना नुकसान हुआ है उससे बचा जा सकता था. काफी बचाव किया जा सकता था जो कि हो नहीं पाया.
दिल्ली हिंसा के पीछे नेताओं द्वारा की गई बयानबाजी को भी बड़ी वजह माना जा रहा है इस पर जस्टिस जोसेफ ने कहा कि मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्यों कि मामला अदालत में लंबित है. हालांकि स्थिति में सुधार के लिए राजनेताओं को आगे आना चाहिए. राजनेता, पुलिस, नागरिक समाज को एक साथ आगे आना चाहिए.
दिल्ली पुलिस अब पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम की तलाश में जुटी
जस्टिस जोसेफ ने कहा कि देश में किसी को भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है. देश में किसी को भी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे किसी दूसरे मजहब या समाज के हैं. हम सभी को भाई-बहनों की तरह सोचना चाहिए. भारत हमारा देश और हम सब भारतीय भाई-बहन हैं.
Video: दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा, “दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई”
टिप्पणियां
Source link