अब ‘कोकी पूछेगा’ में गुड न्यूज सुनाएंगे कार्तिक, बोले- हमारे यहां सिर्फ नकारात्मक और डिप्रेसिव खबरें नहीं


दैनिक भास्कर

May 13, 2020, 01:37 PM IST

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन अब सोशल मीडिया पर चल रही उनकी सीरीज ‘कोकी पूछेगा’ में केवल अच्छी खबरें ही बताएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ नकारात्मक और डिप्रेसिव खबरें ही नहीं हैं, बहुत सारी अच्छी खबरें भी हैं, जिन्हें फैलाने की जरूरत है। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘कोकी गुड न्यूज देने वाला है’। बता दें कि इससे पहले तक वे अपनी इस सीरीज में कोरोना वॉरियर्स से बात करते आए थे। उनकी पोस्ट देखने के बाद जान्हवी कपूर ने कमेंट किया, ‘थैंक गॉड, इसकी बहुत जरूरत थी’।

‘गुड न्यूज इंडिया’ गूगल करके देखा

कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने वे कहते हैं, ‘एक ब्रिलियंट यूट्यूब वीडियो देखा मैंने हाल ही में हॉलीवुड स्टार जॉन क्रिसेंस्की का, जिसमें वो न्यूज पढ़ते हैं, लेकिन गुड न्यूज…। हम हमेशा रोते रहते हैं कि न्यूज नेगेटिव होती है, डिप्रेसिंग होती है। तो मैंने गूगल किया ‘गुड न्यूज इंडिया’, और सोचो क्या हुआ… 

बोले- हमारे पास अच्छी खबरों की कमी नहीं

आगे वे कहते हैं, ‘हमारे पास ना तो अच्छी खबरों की कमी है और ना ही अच्छी खबर पढ़ने वालों की। तो आज से हम भी ‘कोकी पूछेगा’ में गुड न्यूज फैलाएंगे। और मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आपको भी अगर कोई गुड न्यूज मिले तो उसे भी मीम्स की तरह वायरल कर दें।’ इसके बाद वे दो अच्छी खबरें बताते हैं…

कोकी ने पहली खबर केरल के चार लड़कों की बताई

उन्होंने पहली खबर बताते हुए कहा, ‘केरला के चार यंग लड़कों ने बाढ़ के वक्त एक वॉलेंटियर ग्रुप बनाया था, जो इस महामारी के वक्त मरीजों को दवाईयां पहुंचाने का काम कर रहा है। वे अबतक 119 से ज्यादा मरीजों को होम डिलेवरी दे चुके हैं, ताकि उन्हें लॉकडाउन ना तोड़ना पड़े।’

दूसरी खबर फुटबॉल कोच की बताई

वहीं दूसरी खबर में उन्होंने कहा, ‘बुल्गेरियन फुटबॉल कोच दिमितार पेनतेव जो केरल आए थे, ट्रेनिंग फेसिलिटी सेटअप करने वो लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए। दो महीने बाद उनका स्टेटमेंट आया है कि वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि क्वारैंटाइन के लिए केरला से अच्छी कोई जगह हो ही नहीं सकती।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *