क्वारैंटाइन फेस 4 के लिए एक्साइटेड दिखे शाहिद कपूर, मीरा राजपूत ने वीडियो को बताया ‘भद्दा’
दैनिक भास्कर
May 14, 2020, 12:39 PM IST
मुंबई. लॉकडाउन के चलते शाहिद कपूर चंडीगढ़ में शूटिंग रुक जाने से घर आ चुके हैं। घर में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे शाहिद कभी फैंस से सवाल-जवाब कर रहे हैं तो कभी अपने मजेदार वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जो शायद वाइफ मीरा को पसंद नहीं आया।
शाहिद ने लॉकडाउन फेस 4 के लिए एक्साइटेड होते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो अजीब एक्सप्रेशन देकर कह रहे हैं, ‘ये क्वारैंटाइन का समय है बहुत मजा आएगा’। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्वारैंटाइन के फेस 4 में जाने का तरीका, मीरा अब मुझे नहीं झेल सकती’।
इस मजेदार वीडियो में जहां फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है वहीं मीरा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुमने वाकई इस भद्दे वीडियो को पोस्ट कर दिया’। लोग मीरा का ये कमेंट देखकर उन्हें घर की बॉस बता रहे हैं।
घर के काम में कर रहे हैं मदद
शाहिद कपूर ने इससे पहले ट्विटर पर ‘आस्क मी’ सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा, ‘खाना, बर्तन, कपड़े कर रहे हो क्या लॉकडाउन में’। इसके जवाब में शाहिद ने कहा, ‘मेरा डिपार्टमेंट बर्तन का है’।
Mera department bartan ka hai. Tumhara? https://t.co/KMeKGlaqSf
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020
Source link