भोपाल में आज एक दिन में सबसे ज्यादा 54 केस मिले, इनमें 10 जहांगीराबाद से; एम्स की नर्सिंग अफसर भी संक्रमित


  • राज्य सरकार ने सोमवार को सभी कमिश्नर, कलेक्टरों को बैड्स, वेंटिलेटर, आईसीयू की तैयारी करने के आदेश दिए
  • राज्य में मंगलवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 3868 पर पहुंच गई; वहीं, 221 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 05:28 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में मंगलवार दोपहर तक 83 नए संक्रमण के केस सामने आए। इनमें 54 भोपाल से हैं। 20 खंडवा, खरगोन और मुरैना में 3-3, सीहाेर में 2 और रतलाम में एक पॉजिटिव मिला। राजधानी में एक दिन में सामने आए 54 केस सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 6 मई को 46 केस एक दिन में मिले थे। यहां पहला केस 22 मार्च को मिला था। इसके साथ, चिरायु अस्पताल से मंगलवार को 39 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे। उन्होंने नर्स-डे के मौके पर मरीजों की देखभाल में जुटे कोरोना वाॅरियर्स नर्सिंग स्टाफ के सम्मान में केक काटकर आभार जताया। भोपाल में अब तक 538 लोग ठीक हो चुके हैं।

राजधानी के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में पुलिसकर्मी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां अब तक कुल 199 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। ट्रैफिक थाने के दो पुलिसकर्मी और मिसरोद थाना क्षेत्र में पदस्थ एक सिपाही भी पॉजिटिव मिला। संक्रमितों में एम्स की नर्सिंग अफसर भी शामिल हैं। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 864 पर पहुंच गई है और 34 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, मध्य प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3868 हो गई। वहीं, 221 की मौत हो चुकी है। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया है। यहां 2016 मरीज हो गए हैं। 92 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जून-जुलाई तक संक्रमितों की संख्या 81 हजार हो सकती है 

राष्ट्रीय स्तर पर जून-जुलाई में कोरोना के पीक आने की बात कही जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 81 हजार तक जा सकती है। इंदौर में यह संख्या 13400 तक (अभी 2016 मरीज) हो सकती है। अधिकतम मरीजों की संख्या का अनुमान लगाने के साथ ही राज्य सरकार ने सभी कमिश्नर, कलेक्टरों को बैड्स, वेंटिलेटर, आईसीयू की तैयारी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इससे निपटने के लिए 14 मई तक पूरा प्लान मांगा है। एक अनुमान मुताबिक, राज्य को अभी 45204 बैड्स की जरूरत है। 

मजदूरों को लाने और छोड़ने के लिए 375 बसें लगाईं
राज्य सरकार ने अन्य प्रदेशों से पैदल चलकर आने वाले श्रमिकों के लिए अस्थाई ठहरने, भोजन, पेयजल, प्राथमिक उपचार और दवाओं की व्यवस्था की है। मध्यप्रदेश में ऐसे मजदूरों को बसों के जरिए उनके जिलों तक पहुंचाने और अन्य राज्यों के मजदूरों को मध्यप्रदेश की सीमा तक छुड़वाने के लिए 375 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इस प्रभावी कार्य योजना को अमल में लाने के लिए सीमावर्ती जिलों में ट्रांजिट पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से स्थानीय प्रशासन के सहयोग से श्रमिकों को सकुशल उनके गृह नगर तक पहुंचाया जाएगा।

रतलाम : 700 मजदूरों को लाई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 7 बजे रतलाम पहुंची। यहां इसमें रतलाम-उज्जैन संभाग के 700 श्रमिक थे। इसके बाद ट्रेन सतना भेजी गई। रतलाम से बसों के जरिए उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ जिले के मजदूरों को घर भेजा गया।

कोरोना अपडेट्स 

  • आज देर रात भोपाल आएगी पहली स्पेशल ट्रेन : भोपाल में 4 स्पेशल ट्रेनें हाॅल्ट लेंगी। मंगलवार देर रात पहली स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंचेगी। नई दिल्ली-बिलासपुर (02442) मंगलवार देर रात 12:15 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार चलेगी। बिलासपुर-नई दिल्ली 14 मई से हर सोमवार और गुरुवार चलेगी। नई दिल्ली-बेंगलुरु 12 मई से, जबकि बेंगलुरु-नई दिल्ली 14 मई से रोजाना चलेगी। नई दिल्ली-चेन्नई 13 मई से हर बुधवार और शुक्रवार, जबकि चेन्नई-दिल्ली 15 मई से हर शुक्रवार और रविवार चलेगी। 17 मई से हर रविवार नई दिल्ली-सिकंदराबाद और 20 मई से सिकंदराबाद- दिल्ली हर बुधवार चलेगी।
  • एम्स समेत 4 मेडिकल कॉलेज प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल कर सकेंगे : एम्स भोपाल समेत प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों को कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन और अरबिंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों की संख्या 7 हो जाएगी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और चिरायु मेडिकल कॉलेज के साथ इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को एक सप्ताह पहले से ही प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज की मंजूरी मिल गई थी।
  • बेंगलुरु में 2 महीने से फंसे 100 से ज्यादा सैनिक अब घर पहुंचे: 2 महीने से बेंगलुरु में फंसे इंदौर समेत प्रदेशभर के सेना के रिटायर्ड 100 से ज्यादा जवानों की घर वापसी हो गई। यह आर्मी की साउथ कमांड से रिटायर हुए थे। 
  • दूसरे राज्यों से अब तक 1.90 लाख श्रमिक वापस आए: दूसरे राज्यों से अब तक एक लाख 90 हजार मजदूरों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इनमें 95 हजार 400 गुजरात, 42 हजार राजस्थान और 40 हजार श्रमिक और नौकरीपेशा लोग महाराष्ट्र से लाए गए। बाकी अन्य राज्यों से लाए गए। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि कोरोना संकट के बीच यह सिलसिला जारी रहेगा। 60 हजार 600 श्रमिक अन्य राज्यों में भेजे गए हैं। अब तक 25 स्पेशल ट्रेनें आ-जा चुकी हैं।
  • सीधी में कोरोना संक्रमण का पहला केस: जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के कोल्हूडीह गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। यह 8 मई को मुंबई से आया और घर में क्वारैंटाइन था।
  • सतना में श्रमिक की ट्रेन में मौत: यहां स्पेशल ट्रेन में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहा था। शव को मझगवां रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। श्रमिक अखिलेश कुमार राणा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज का रहने वाला था।
  • मुरैना: जिले में 3 और कोरोना मरीज मिले। इनमें 2 गुजरात और 1 दिल्ली से लौटा। संक्रमितों की संख्या 25 हो गई। इधर, जिला अस्पताल से 3 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा। 
  • सीहोर: जिले में आज 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां संक्रमितों की संख्या 4 हो गई। इनमें एक बच्ची कोरोना बिलकिसगंज की है। इसके पिता पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा, इंद्रा नगर कंटेंटमेंट जोन में भी एक महिला संक्रमित मिली। इसी क्षेत्र में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद में उसकी भोपाल में मौत हो गई थी।
  • खरगोन: मंगलवार को 3 नए संक्रमित मिले। दामखेड़ा की 24 वर्षीय युवती और कुंदा नगर के पति-पत्नी पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब 92 संक्रमित हो गए। इनमें 8 की मौत हुई है। 52 लोग स्वस्थ हुए हैं।
  • रतलाम: यहां सिद्धांतचलम कॉलोनी की एक 52 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिले में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यहां अब सिर्फ 5 एक्टिव केस हैं। बाकी स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।
  • खंडवा: शहर में एक साथ 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 79 पर पहुंच गया। मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। शहर में 1200 से अधिक सैम्पल लिए गए हैं।
अशोकनगर में मेटरनिटी वार्ड में नवजातों को टीका लगातीं स्टाफ नर्स। यहां जिला अस्पताल में 5 से अधिक नर्सिंग स्टाफ गर्भवती हैं। फिर भी खुद की सुरक्षा के साथ 8 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहकर मरीजों की देखभाल कर रहीं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-  रेड जोन इलाकों में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन रहे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन फेज-4 की पहल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि  रेड जोन और कंटेनमेंट क्षेत्र में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखा जाए। ग्रीन जोन और आॉरेंज जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गतिविधियों को और बढ़ाया जा सकता है। आर्थिक क्षेत्र को छूट मिले। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियंत्रित रूप से संचालित हो। उत्सव, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहे। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही काम हो। इधर, मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों से चिंता न करने की अपील की। कहा- उनकी सकुशल और सुरक्षित वापसी के लिए काम किए जा रहे हैं। आज गुजरात से भोपाल 1400 और महाराष्ट्र से 498 श्रमिक इटारसी पहुंचे हैं। मैं हर संकट में आपके साथ हूं।

तस्वीर भोपाल की है। यहां स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से आए मजदूरों की हबीबगंज स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद गृह जिलों के लिए भेजा गया। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 3785 संक्रमित: इंदौर 1935, भोपाल 774, उज्जैन 237, जबलपुर 133, खरगोन 89, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 59, बुरहानपुर 60, मंदसौर 51, देवास 48, होशंगाबाद 37, नीमच 27, बड़वानी और ग्वालियर में 26-26, रतलाम 23, मुरैना 22, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज हैं।  

  • कुल 221 मौतें: इंदौर 90, उज्जैन 45, भोपाल 33, खरगोन 8, देवास, खंडवा और जबलपुर में 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर और धार में 2-2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर और सीहोर में एक-एक की जान गई।
  • स्वस्थ हुए 1747 : इंदौर 898, भोपाल 417, उज्जैन 96, खरगोन 52, धार 39, जबलपुर 33, खंडवा 31, रायसेन 28, होशंगाबाद 27, बड़वानी 24, देवास 14, विदिशा और मुरैना में 13-13, रतलाम 12, आगरमालवा 10, मंदसौर 7, शाजापुर 6, सागर 5,  ग्वालियर और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर 3, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, डिंडोरी और बैतूल में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।  (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 मई 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *