राज्य में संक्रमण से 32वीं मौत, जालंधर के 91 वर्षीय बुजुर्ग ने लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा
- जालंधर में आज फिर 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ जिले में कुल संक्रमित 187 हुए तो राज्य में संक्रमण का आंकड़ा भी 1900 के पार
दैनिक भास्कर
May 11, 2020, 03:50 PM IST
जालंधर. कोरोना संक्रमण ने सोमवार को एक और जान ले ली। आज सुबह जालंधर के गांव कबूलपुर जंडू सिंघा के 91 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को ही उसे सीएमसी में भर्ती करवाया गया था। राज्य में यह कोरोना संक्रमण से होने वाली 32वीं मौत है। इसके अलावा जालंधर में आज फिर 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कुल 187 लोग अब तक सक्रमित पाए जा चुके हैं, वहीं राज्य में संक्रमण का आंकड़ा भी 1900 के पार हो गया है।
Source link