साप्ताहिक पंचांग, 25 से 31 मई के बीच 5 दिन रहेंगे तीज-त्योहार
- ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा ये हफ्ता, सूर्य के राेहिणी नक्षत्र में आने से शुरू हो रहा है नौतपा
दैनिक भास्कर
May 24, 2020, 06:20 PM IST
हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि से हो रही है। सप्ताह के पहले दिन रंभा तीज का व्रत किया जाएगा। इसके बाद ये सप्ताह शुक्लपक्ष नवमी तिथि पर पूरा हो जाएगा। इन दिनों में अंगारक चतुर्थी, स्कंद षष्ठी, दुर्गाष्टमी और महेश नवमी जैसे व्रत और त्याेहार मनाए जाएंगे। इस सप्ताह महाराणा प्रताप और वीर सावरकर जयंती मनाई जाएगी। सप्ताह के आखिरी में धूमावती जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने से नौतपा रहेगा। इन हफ्ते बुध को पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। वहीं सर्वार्थसिद्धि और रवियोग भी रहेंगे। इसलिए ज्योतिष के नजरिये से ये हफ्ता खास रहेगा।
ं25 से 31 मई तक का पंचांग
25 मई, सोमवार – ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया, रंभा तीज
26 मई, मंगलवार – ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी, अंगारक चतुर्थी
27 मई, बुधवार – ज्येष्ठ शुक्ल, पंचमी
28 मई, गुरुवार – ज्येष्ठ शुक्ल, षष्ठी, स्कंद षष्ठी
29 मई, शुक्रवार – ज्येष्ठ शुक्ल, सप्तमी
30 मई, शनिवार – ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी, दुर्गाष्टमी
31 मई, रविवार – ज्येष्ठ शुक्ल नवमी, महेश नवमी
अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
26 मई, मंगलवार – गुरु अर्जुनदेव पुण्यतिथि
27 मई, बुधवार – जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि
28 मई, गुरुवार – वीर सावरकर जयंती
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
25 मई, सोमवार – सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश
26 मई, मंगलवार – रवियोग
28 मई, गुरुवार – रवियोग
31 मई, रविवार – रवियोग
Source link