अजय देवगन ने शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, कहा-‘ऐसा लगता है लॉकडाउन को 22 साल बीत चुके हैं’
दैनिक भास्कर
May 09, 2020, 01:52 PM IST
मुंबई. अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक 22 साल पुरानी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पत्नी काजोल के साथ नजर आ रहे हैं। अजय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ऐसा लगता है कि लॉकडाउन हुए 22 साल हो चुके हैं। अजय के इस मजाकिया कमेंट पर अब तक काजोल ने कोई कमेंट नहीं किया है।
Feels like it’s been twenty two years since the lockdown began.#FridayFlashback@itsKajolD pic.twitter.com/CctxqUZZkv
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 8, 2020
शादी को हो चुके 21 साल: अजय ने लॉकडाउन की तुलना 22 सालों से इसलिए की है क्योंकि लगभग इतना ही वक्त उन्हें काजोल के साथ शादी किए हो चुका है। दोनों ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी और इससे पहले तकरीबन एक साल तक डेटिंग की थी। अब दोनों युग और न्यासा नाम के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
शादी के वक्त 25 साल की थीं काजोल: काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। उस वक्त काजोल की उम्र 25 साल थी और उनका करियर पीक पर था। ऐसे में काजोल ने शादी का फैसला क्यों लिया? इसका जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया था। काजोल के मुताबिक, “मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।”
Source link