आशा भोंसले ने उड़िया गीत बंदे उत्कल जननी को आवाज दी, कहा- भाषा कोई भी हो, भावनाएं हिंदुस्तानी हैं


दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 01:30 PM IST

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने कोरोनावॉिरयर्स को सम्मान देने के लिए उड़िया गीत को अपनी आवाज दी। खुद आशा भोसले ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। आशा भोसले ने लिखा- ये है मेरा खूबसूरत गीत बंदे उत्कल जननी। इसे शंकर अहसान लॉय ने रीक्रिएट किया है और इसे नीलम अधाब पांडा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। यह गीत उन सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स समर्पित है, जो कोरोनावायरयरस से जंग लड़ रहे हैं। 

आशा भोसले ने यह पूरा गीत अपने यू ट्यूब लिंक पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बंदे उत्कल जननी का पूरा वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसकी भाषा भले ही उड़िया है, पर इसकी भावनाएं भारतीय हैं। हम अपने कोरोनावॉरियर्स को समर्थन देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन सी भाषा बोलते हैं। तिरंगे को सलाम।

इस गीत के लेखक कांताकाबी लक्ष्मीकांत मोहपात्रा हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उन सभी कोरोनावॉरियर्स का धन्यवाद अदा किया है, जो इस मुश्किल वक्त में संक्रमण से लड़ रहे हैं। पटनायक ने कहा कि मैं आप सभी के कर्ज में डूबा हूं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *