ऋतिक, शाहरुख की मां बनी जरीना वहाब बोलीं – ये किरदार निभाती हूं तो अपने आप ही ममता आ जाती है


दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 05:00 AM IST

मुंबई (अंकिता तिवारी).

बीते दौर की चितचोर और घरोंदा जैसी बेहतरीन फिल्मों की एक्ट्रेस जरीना वहाब अग्निपथ और माय नेम इज खान जैसी कई नई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बड़े सितारों की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

अपने इन किरदारों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं

वैसे तो मैं जब भी पर्दे पर मां का किरदार निभाती हूं तो मेरे दिल में ममता अपने आप आ जाती है। नई फिल्मों दो किरदार हैं जिस जो मेरे दिल के बेहद करीब है उनमें से एक है अग्निपथ फिल्म जिसमें मैंने ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था और दूसरा है ‘माय नेम इज खान’ जिसमें मैं शाहरुख खान की मां के रूप में नजर आई थी।

आजकल की ऑनस्क्रीन मां अलग हैं

आजकल मां को बड़े पर्दे पर दिखाने का एक नया ढंग आ चुका है। आजकल मां लिबरल और ब्रॉड माइंडेड दिखाई जाती है। ऐसी मां जो अपने बच्चों से दोस्ती करना पसंद करती है और उनके साथ कदम से कदम मिलाना पसंद करती है। आजकल मां का किरदार फिल्मों में मौजूदा हालत से मिलता जुलता है।

ऋतिक के साथ एक सीन में दिल भर आया था

ये उन दिनों की बात है जब दमन में अग्निपथ की शूटिंग 3 महीने चली थी और हम सब वही रहते थे। मुझे आज भी याद है कि ऋतिक मुझे मैम कह के बुलाया करते थे। उस फिल्म में एक सीन है जिसमें ऋतिक हार कर मरते वक्त अपनी मां की गोदी में गिर जाते हैं। ये एक बेहद इमोशनल सीन था। जब वह सीन खत्म हो गया तो मैं जाकर अपनी वैनिटी वैन में रोने लगी।  कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ इमोशनल सीन देते हैं और उस समय आप काफी इमोशनल  हो जाते हो और दिल भर आता है।

बच्चे के साथ हो गई थी अटैचमेंट

मां का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब मैं माय नेम इज खान में शाहरुख के साथ काम कर रही थी तो मेरा ज्यादातर रोल शाहरुख के बचपन का किरदार निभा रहे बच्चे के साथ था। कहीं ना कहीं मैं उनसे भी अटैच हो गई थी और बेहद इमोशनल होकर सेट पर उनका ख्याल रखा करती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *