जयपुर जिला जेल में 48 कैदी पॉजिटिव मिले, कुल 91 नए संक्रमित केस सामने आए; पिछले 24 घंटे से नहीं बढ़ा मौत का आंकड़ा
- गहलोत के निर्देश- हॉटस्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन नहीं किया जाए
- राजस्थान में अब तक कुल 4838 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 2772 लोग इलाज के बाद रिकवर भी हो चुके हैं
दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 09:53 AM IST
जयपुर. राजस्थान में शनिवार सुबह 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जिला जेल के 48 कैदियों समेत जयपुर में 55 नए संक्रमित मिले। साथ ही डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, सिरोही में 2, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4838 पर पहुंच गया। वहीं राजस्थान के लिए राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में यहां कोई नई मौत नहीं हुई।
एक से दूसरे जिले में जाने वाले क्वारेंटाइन नहीं होंगे : गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट और कर्फ्यू एरिया को छोड़कर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन नहीं किया जाए। केवल उन्हीं लोगों को क्वारैंटाइन करें, जिनमें सर्दी, खांसी या जुकाम (आईएलआई) के लक्षण पाए जाएं। सीमावर्ती जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे भिवाड़ी व नीमराणा आदि में प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आने वाले दूसरे राज्यों के उद्यमियों एवं श्रमिकों को भी क्वारैंटाइन नहीं किया जाए।
कोरोना के कारण स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज 10 फीसदी बढ़ाया
राज्य सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर 10 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ा दिया है। अब सरचार्ज बढ़कर 30 फीसदी हो गया है। यह इजाफा गो संरक्षण, प्राकृतिक आपदा व महामारी से निपटने के लिए फंड जुटाने को किया गया है। इससे पहले 10 फीसदी गो संरक्षण सेस व 10 फीसदी आधार भूत संरचना व पंचायती राज संस्थाओं के वित्त पोषण के लिए सरचार्ज लागू था। सरकार ने इसी साल फरवरी में स्टांप ड्यूटी में 1 % का इजाफा किया था। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हुए हैं, इसलिए 15 मई को पुरानी स्लैब में जितनी भी सेल डीड हुईं हैं, उन्हें फिर से वेरिफाई कराकर अंतर राशि वसूली जाएगी।
एक पिता बोला- बेटी पॉजिटिव है तो क्या हुआ… मेरे कलेजे का टुकड़ा है, हार नहीं मानूंगा
डूंगरपुर में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। इस बार मरीजों में दो साल ही मासूम बच्ची भी शामिल है। बच्ची पॉजिटिव वार्ड में भर्ती में है। इसके साथ उसका पिता भी हैं, जबकि पिता की रिपोर्ट निगेटिव है। मासूम के पिता ने बताया कि उसकी एक ही बेटी है, जो उसके कलेजे का टुकड़ा है। वह पॉजिटिव है तो क्या हुआ। कोरोना से संघर्ष में वह आखिरी सांस तक अपनी बेटी के साथ है।
जयपुर में रिकवरी बढ़ी
जयपुर में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि यहां रिकवरी बढ़ी है। अकेले रामगंज में ही 87% रोगी यानी करीब 500 रोगी रिकवर हो चुके हैं। रामगंज में मरीजों की संख्या 574 है। यानी अब एक्टिव केस 74 ही बचे हैं। वहीं जयपुर में रिकवर हुए लोगों की कुल संख्या 880 है।
उदयपुर में क्वारैंटाइन के बार-बार उल्लंघन पर दर्ज होगा केस, लगेगी 2 साल जेल वाली धारा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए अब बार-बार क्वारेंटाइन की पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन पुलिस केस दर्ज करवाएगा। इसमें 2 साल की सजा के प्रावधान वाली धारा लगाई जाएगी। प्रभारी अधिकारी और जिला परिषद सीईअाे कमर चौधरी ने सभी एसडीओ को पत्र लिखा है कि बार-बार क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के कारण क्षेत्र में संक्रमण फैलने का अंदेशा है। आपके क्षेत्र में कोई व्यक्ति क्वारेंटाइन की पाबंदियों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 270 के तहत पुलिस में मामला दर्ज करवाएं, जिसमें दाे साल तक की सजा का प्रावधान है।
कोटा में रिकवर हुए 26 मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा, निगेटिव मिले 4 नवजात डिस्चार्ज हुए
नए अस्पताल से 26 मरीजों को डिस्चार्ज करके आलनिया स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया। अब ये वहीं अपनी क्वारैंटाइन अवधि बिताकर घर भेज दिए जाएंगे। जिसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा 198 पहुंच गया है, जिसमें से 182 मरीज कोटा व 16 अन्य जिलों से है। ये सभी वे मरीज है, जिनकी दो बार रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी। वहीं, जेकेलोन अस्पताल से गत दिनों एडमिट हुई पांचों प्रसूताओं के नवजात रिपीट टेस्ट में भी निगेटिव आ गए हैं। इनमें से 4 नवजात को डिस्चार्ज कर दिए गए।
प्रवासियों को लेकर बेंगलुरू से उदयपुर ट्रेन पहुंची। ट्रेन के एक कोच में सास-बहू भी थे। इस दौरान सास बोली घुंघट नहीं मास्क ज्यादा जरूरी।
33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना
-
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1442 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1033 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 319, अजमेर में 248, उदयपुर में 363, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 151, नागौर में 158, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 113, जालौर में 69, जैसलमेर में 61 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 48, झुंझुनूं में 54, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 41, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 32, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, सिरोही में 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 26, सवाई माधोपुर में 16, बाड़मेर में 17, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 6 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।
Source link