‘प्यार का पंचनामा’ की एक्ट्रेस ने शेयर किया कथक वीडियो, इसमें मदद कर रहे अपने गुरुजी का आभार जताया


दैनिक भास्कर

May 14, 2020, 07:31 PM IST

मुंबई. ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज की एक्ट्रेस सोनाली सहगल लॉकडाउन में मिले खाली समय के दौरान दोबारा कथक सीख रही हैं। जिसकी एक झलक उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाई। अपनी इस पोस्ट के जरिए डिजिटली मदद करने वाले अपने गुरुजी का उन्होंने आभार भी जताया।

अपनी पोस्ट में सोनाली ने लिखा, ‘फिर से कथक सीख रही हूं। शून्य से शुरू करते हुए। इन टुकड़ों को दोबारा याद दिलाने में डिजिटली मदद करने के लिए राजेंद्र चतुर्वेदी गुरुजी आपका धन्यवाद।’ सोनाली ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वे अपने घर के गार्डन में सफेद कपड़े पहने कथक करती दिख रही हैं।

इससे पहले 17 अप्रैल को शेयर की पोस्ट में सोनाली ने फिर से कथक सीखने के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। तब उन्होंने लिखा था, ‘बैक टू बेसिक्स, करीब 8 सालों से कथक की प्रैक्टिस नहीं की है और मुझे कहना पड़ेगा कि मुझे इसकी खूब याद आई। मैं अपना रिविजन इसकी सबसे जरूरी नींव से शुरू कर रही हूं, जो कि फुटवर्क है। मेरे रियाज का संगीत मुझे पसंद है। हवा, पत्तियों की सरसराहट, घुंघरू और शमशेर का भौंकना।’

उसी दिन शेयर की अपनी एक अन्य पोस्ट में सोनाली ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बेहतरीन कथक पोज देती दिखी थीं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘ता धिन धिन ना सूरज को’।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *