प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित बढ़े, राज्य में 4096 केस; वाराणसी में क्वारैंटाइन किए गए 15 श्रमिक बेवजह घूमते मिले, एफआईआर


  • राज्य में अब तक 2165 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, 1922 एक्टिव केस, 95 की जान गई
  • महाराष्ट्र से बिहार जा रही एक कार ललितपुर में पलट गई, इसमें 5 लोग घायल हो गए, अस्पताल में भर्ती कराए गए

दैनिक भास्कर

May 16, 2020, 11:31 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में 159 नए केस मिले। अब तक कुल 4096 केस गए। इनमें 1922 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2165 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 95 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ के केजीएमयू से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। इसमें 10 लखनऊ के हैं। इनमें 9 नए मरीज हैं। मुम्बई से लौटे 7 प्रवासी कोरोना पॉसिटिव मिले, जो आलमबाग क्वारैंटाइन सेंटर में हैं। वहीं, 2 सदर इलाके में संक्रमित मिले। एक पुराना मरीज है। इसके अलावा, हरदोई 7, फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी में 5-5 मरीज मिले। 

वाराणसी में 15 प्रवासी श्रमिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीडीओ मधुसूदन ने बताया कि क्वारैंटाइन के निर्देश के बावजूद ये लोग बाहर घूम रहे थे। इनमें 13 मजदूर जालहुपुर के रहने वाले हैं। इधर, लमही सब्जी मंडी शुक्रवार से खुल रही है। यहां पर 11 मई को मंडी खोलने के समय को लेकर व्यापारियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने सख्त तेवर दिखाए। कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद अब यहां किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भी शुरू कर दिया है।

कोरोना अपडेट्स

वाराणसी: जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। शुक्रवार शाम तक यहां बीएचयू लैब से आई रिपोर्ट में 3 नए लोग पॉजिटिव पाए गए। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93 तक पहुंच गई। कुल 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 55 लोग स्वस्थ हुए हैं। शिवाला इलाके को नया हॉट स्पॉट बनाया गया है। स्वास्थ विभाग की 33 टीम्स क्लस्टर में कंटेनमेंट एरिया में जांच कर रही हैं।

औरैया में शनिवार सुबह हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

औरैया: सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत

जिले में शनिवार तड़के 3:30 बजे हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई। 35 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा औरैया के पास चिरूहली क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक में मजदूर सवार थे। दिल्ली से आया एक ट्रक चाय पीने के लिए ढाबे के पास रुका था। तभी राजस्थान से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। 

यह तस्वीर झांसी की है जहां महाराष्ट्र से बिहार जा रही एक निजी कार अनिंयंत्रित होकर पलट गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।
यह तस्वीर ललितपुर की है। यहां महाराष्ट्र से बिहार जा रही एक निजी कार अनिंयंत्रित होकर पलट गई। इसमें 5 लोग घायल हो गए।

ललितपुर: कार पलटने से ड्राइवर समेत 5 गम्भीर घायल

ललितपुर जिले में शुक्रवार शाम कोतवाली इलाके में एक कार पलटने से ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायल निजी टैक्सी से महाराष्ट्र से बिहार जा रहे थे। ये हादसा हाइवे- 44 पर स्थित नेहरू महाविद्यालय के पास हुआ। 

अब तक 4096 पॉजिटिव केस

आगरा में 794, कानपुर नगर में 312, लखनऊ में 283, मेरठ में 295, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 253, सहारनपुर में 209, फिरोजाबाद में 196, गाजियाबाद में 172, मुरादाबाद में 151, वाराणसी में 95, बुलन्दशहर में 81, हापुड़ में 71, अलीगढ़ में 66, मथुरा में 56, रायबरेली में 50, बिजनौर व बस्ती में 46-46,  सिद्धार्थनगर और रामपुर में 38-38, बहराइच में 37, संतकबीरनगर और जालौन में 36-36, अमरोहा और संभल में 34-34 प्रयागराज और शामली में 33-33, झांसी में 30, गाजीपुर में 27, मुजफ्फरनगर और सीतापुर में 26-26, बागपत में 25, कन्नौज में 23, बाराबंकी व सीतापुर में 22-22, बांदा, गोंडा, 21-21, हाथरस में 20, औरैया और प्रतापगढ़ में 18-18, बदायूं में 17, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सुल्तानपुर में 14-14, अमेठी और जौनपुर में 13-13, महराजगंज, एटा, बरेली में 11-11, गोरखपुर, मैनपुरी, बलिया, गोरखपुर और आजमगढ़ में 10-10, चित्रकूट और फर्रुखाबाद में 8,  मिर्जापुर, कानपुर देहात और कासगंज में 7-7, कौशाम्बी, फतेहपुर और उन्नाव में 6-6, अयोध्या और बलरामपुर में 5-5, लखीमपुरखीरी, हरदोई, पीलीभीत और देवरिया 4-4, इटावा, भदोही, कुशीनगर और महोबा में 3-3, मऊ, शाहजहांपुर में 2-2, हमीरपुर, सोनभद्र, चंदौली और अयोध्या में 1-1 संक्रमित पाया गया। 

2157 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

आगरा से 394, लखनऊ से 212,कानपुर नगर से 174, सहारनपुर 167, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 170, फ़िरोज़ाबाद से 135, मुरादाबाद से 100,  मेरठ से 94, गाजियाबाद से 83,  बुलन्दशहर से 56, सीतापुर, वाराणसी में 55, रायबरेली से 44, हापुड़ से 31, बिजनौर से 28, अमरोहा से 26, अलीगढ़ से 37, बस्ती से 24, मुजफ्फरनगर से 26, संतकबीरनगर से 25, सीतापुर, वाराणसी में 51, रामपुर से 21, कन्नौज से 19, संभल से 18 बदायूं, रामपुर और बागपत से 16-16, औरैया से 12, बहराइच से 11, बरेली और मथुरा से 10-10, प्रयागराज, हाथरस व आज़मगढ़ से 08-08 एटा से 09  मैनपुरी व प्रतापगढ़ से 7-07, गाजीपुर, कन्नौज व महाराजगंज से 6-6, जौनपुर से 5-5, लखीमपुर-खीरी और बांदा से 4-4, कासगंज, सुल्तानपुर, व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, महोबा, इटावा, भदोही, उन्नाव और गोंडा से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, मऊ और बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *