बिहार में अमित शाह की वर्चुअल रैली आज, पार्टी 56 लाख कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लिंक भेजेगी


  • भाजपा ने हर उस व्यक्ति के पास शाह की रैली का लिंक भेजेगी, जिन्होंने अपने मोबाइल से पार्टी की सदस्यता के लिए मिस कॉल दिया था
  • उधर राजद का कहना है कि भाजपा ‘वर्चुअल’ रैली से ‘एक्चुअल’ सच्चाई छिपाना चाहती है

दैनिक भास्कर

Jun 07, 2020, 10:31 AM IST

पटना. भाजपा नेता और  गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार में शाम 4 बजे वर्चुअल रैली करेंगे। इसके बाद से राज्य में पार्टी चुनावी मोड में आ जाएगी। यहां इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है। 

भाजपा ने शाह की रैली के लिए बड़ी तैयारी की है। भाजपा का सदस्य भले न बने हों, लेकिन भाजपा ने हर ऐसे इच्छुक लोगों तक अमित शाह के संवाद को पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार कीहै। पार्टी हर उस व्यक्ति के पास शाह की रैली का लिंक भेजेगी, जिन्होंने अपने मोबाइल से पार्टी की सदस्यता के लिए मिस कॉल दिया था। भाजपा ने ऐसे 56 लाख लोगों की पहचान की है। वैसे इनमें से बड़ी संख्या में लोग पार्टी से नहीं जुड़ पाए, पर पार्टी उन्हें जुड़ा मानती रही। इनका नंबर पार्टी के पास है।

चुनावी अभियान का दूसरा चरण : नीतीश आज 5 जिलों के जदयू नेताओं से फीडबैक लेंगे

  • मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को करेंगे। पहले दिन प. चंपारण, पू. चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मधुबनी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड, पंचायत और बूथ अध्यक्ष से बात करेंगे। सुबह 11 बजे व 12 बजे और शाम में 4 बजे और 5 बजे मीटिंग होगी। इस दौरान पार्टी की गतिविधियों के साथ सरकार के कामका पूरा फीडबैक भी लिया जाएगा। 
  • 8 जून को सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार व दरभंगा 9 को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा और वैशाली, 10 को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई के कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी।

विरोध में राजद थाली बजाएगा, कांग्रेस काला गुब्बारा उड़ाएगी
राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध करेंगे। राजद के लोग थाली-कटोरा बजाएंगे। कांग्रेसी काला गुब्बारा उड़ाएंगे। वामपंथी दल, विश्वासघात व धिक्कार दिवस मनाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा, ‘वर्चुअल’ रैली से ‘एक्चुअल’ सच्चाई छिपाना चाहती है। हम उसकी इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *