लॉकडाउन के दौरान फैंसी ड्रेस में कचरा फेंकने जाते हैं पिता-बेटी, इन्हें देख हजारों लोगों ने अपनाया ट्रेंड


  • स्पेन के लॉकडाउन में कचरा फेंकने के लिए चुनी फैंसी ड्रेस।
  • इस आइडिया पर आधारित ‘बिन आइसोलेशन आउटिंग’ नाम से फे पेज भी बना है।

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 06:00 PM IST

स्पेन में जैमी और उनकी तीन साल की बेटी मारा इंटरनेट पर चर्चित बने हुए हैं।  यहां 14 मार्च से लॉकडाउन है और केवल बेहद जरूरी कामों के लिए ही घर से निकलने की इजाजत है।

जरूरी कामों में घर का कचरा फेंकना भी शामिल है। ऐसे में पिता-बेटी ने घर से फैंसी ड्रेस में कचरा फेंकने के लिए निकलना शुरू किया। 

जैमी और मारा हॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध किरदारों की ड्रेस में घर से 400 मीटर दूर खड़ी कचरा गाड़ी में कचरा डालकर वापस आ जाते हैं। 

पिता-बेटी की यह जोड़ी पहले दिन अमेरिकन फिल्म फ्रोजन के कैरेक्टर एलसा और ओलेफ बनकर बाहर निकले। इसके बाद यह सिलसिला शुरू हो गया।

हर दिन पहनी अलग-अलग कैरेक्टर की ड्रेस 

छठे दिन स्पाइडर मैन, आठवें दिन फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट केे कैरेक्टर, दसवें दिन बैटमैन और रॉबिन की कॉस्ट्यूम में तैयार होकर पिता-बेटी घर से निकले। 

जैसे ही जैमी ने ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले, कुछ ही दिनों में वह फेमस हो गए। लोग उनके आइडिया की तारीफ करने लगे।

जैमी-मारा को देखकर और दूसरे लोगों ने भी इस आइडिया को अपनाया है। इसे ट्रेंड को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक पर ‘बिन आइसोलेशन आउटिंग’ नाम से एक पेज भी बना है।

#BinIsolationOuting के साथ तस्वीरें शेयर करते लोग 

इस पेज के 10 लाख 61 हजार से ज्यादा मेंबर हैं, इसमें सैकड़ों लोग रोजाना कचरा फेंकने के लिए नई-नई कॉस्ट्यूम में जातेे हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं। लोग इंस्टाग्राम, ट्विटर पर #BinIsolationOuting के साथ तस्वीरें शेयर कर इस आइडिया को बढ़ावा दे रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *