सोनू निगम ने 30 साल पुराने वीडियो शेयर किए, टीचर की पार्टी से लेकर याद-ए-रफी में गाते आए नजर
दैनिक भास्कर
May 07, 2020, 07:38 PM IST
सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं। लॉकडाउन के कारण देश वापस न लौट पाए सोनू पिछले एक हफ्ते से लगातार अपने पुराने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। जिसमें उनके 30 साल पुराने और स्कूल टाइम में परफॉर्म किए गए सॉन्ग्स के वीडियो शामिल हैं। स्कूल टीचर के घर की पार्टी हो या फिर याद-ए-रफी में दी गई प्रस्तुति, इन वीडियोज में साेनू की आवाज आज की तरह ही सुनाई दे रही है।
किस्से भी शेयर कर रहे हैं सोनू : हर वीडियो के साथ सोनू निगम उससे जुड़े किस्से भी शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो के साथ सोनू ने लिखा- 1988 में 10वीं क्लास में थे, उनकी टीचर के घर पर एक पार्टी थी, जिसमें उन्होंने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गाना गाया था। इसके अलावा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले याद-ए-रफी इवेंट में भी उनके गाए गीतों के वीडियो शामिल हैं।
Source link