3736 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 50 लाख प्रवासियों ने सफर किया; अब ऐसी स्पेशल ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन से बढ़ाकर 120 किया गया
- आने वाले दिनों में स्पेशल ट्रेनों से लगेज और पार्सल बुकिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी
- एक मई से अब तक 3736 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलीं और इनमें से 3157 मंजिल तक भी पहुंचीं
दैनिक भास्कर
May 28, 2020, 10:22 PM IST
नई दिल्ली. रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इन ट्रेनों में अब पार्सल और लगेज बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। रेलवे ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रेलवे ने बताया कि 1 मई से अब तक 3736 स्पेशल ट्रेनों से 50 लाख प्रवासी मजदूरों ने सफर किया है।
सबसे ज्यादा 1520 ट्रेनें उत्तर प्रदेश पहुंचीं
रेलवे के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 5 राज्यों से सबसे ज्यादा श्रमिक ट्रेनों ने सफर की शुरुआत की यानी इन ट्रेनों का ओरिजिनेटिंग डेस्टिनेशन इन्हीं राज्यों में था। गुजरात से 979, महाराष्ट्र से 695, पंजाब से 397, उत्तर प्रदेश से 236 और बिहार से 263 ट्रेनें शुरू हुईं। 5 राज्यों में सबसे ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचीं। इनमें 1520 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, 1296 ट्रेनें बिहार, 167 ट्रेनें झारखंड, 121 ट्रेनें मध्य प्रदेश और 139 ट्रेनें ओडिशा पहुंचीं।
84 लाख फूड पैकेट और 1.24 करोड़ पानी की बोतलें मुफ्त दीं
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- मुझे इस बात की खुशी है कि कोरोनावायरस के वक्त में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 50 लाख से ज्यादा मुसाफिरों ने सफर किया। सभी सुरक्षित तरीके से अपने घरों तक पहुंचे। इस दौरान रेलवे ने 84 लाख फूड पैकेट और 1.24 करोड़ पानी की बोतलें मुफ्त दीं। श्रमिक ट्रेनों से सफर करने वाले हर मुसाफिर को खाना और पानी रेलवे की ओर से दिया जा रहा है।
Source link